Sunday 23 April 2017

समय से पहले और भाग्य से जादा पाने के लिये


‘समय से पहले और भाग्य से जादा किसी को कुछ नहीं मिलता’ यह वाक्य आपने कई बार सुना होगा, पढ़ा होगा. सच तो यह है कि तुम्हारा भाग्य तुम्हारे कर्मों पर निर्भर है. तुम अगर कुछ करोगे ही नहीं, तो तुम्हे कुछ मिलने वाला नहीं है. ना समय से पहले, ना समय पर और बाद में भी. और जितनी जल्दी तुम कुछ अच्छा करोगे उतनी जल्दी तुम्हे उसका अच्छा फल मिलने वाला है. इसलिए हमेशा कुछ अच्छा करते रहो, वह भी बिना समय गवाएं. मैंने अपनी न्यूमरॉलॉजी और मोटीव्हेशन की प्रॅक्टिस में देखा है कि लोगों के काम देरी से होने या काम ही न होने का सब से बडा कारण वे अपने काम के बारे में जादा सिरिअस नहीं होते, कुछ करने में उनकी रूचि नहीं होती और भाग्य पर उनका जादा भरोसा होता है. कबीर जी ने कहा था, कल करे सो आज कर, आज करे सो अब. उनकी इस उक्ति का जो पालन करेगा, उसे समय से पहले और भाग्य से जादा जरुर मिलता रहेगा! –महावीर सांगलीकर